अमेठी: सड़को पर मवेशियों का जमावड़ा, बन चुका कई दुर्घटना का कारण

डीएन ब्यूरो

अमेठी में प्रसाशन की लापरवाही से आवारा जानवर सड़को पर काल बनकर घूम रहे है। अमेठी की सड़कों पर आवारा जानवरों का कब्जा है जो किसी भी दिन बड़ी घटना का कारण बन सकते है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़को पर मवेशियों का जमावड़ा
सड़को पर मवेशियों का जमावड़ा


अमेठी: (Amethi) में प्रसाशन की लापरवाही से आवारा जानवर (Animals) सड़को (Roads) पर काल बनकर घूम रहे है। अमेठी की सड़कों पर आवारा जानवरों का कब्जा है, जो किसी भी दिन बड़ी घटना (Accident) का कारण बन सकते है।वाहन चालक सावधानी से अपनी गाड़ियों (Cars) को निकालकर यात्रा करने को मजबूर है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सबसे ज्यादा हालत खराब अमेठी तहसील और गौरीगंज क्षेत्र की जहाँ झुंड के झुंड आवारा जानवर सड़को पर कब्जा जमाए हुए है। अमेठी से महज दो किलोमीटर की दुरी पर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के पास रामनाथपुर में सैकड़ो आवारा पशु का जमावड़ा लगा रहता हैं, इस सड़क से सम्बंधित विभाग जिले के अधिकारियों का भी आवागमन प्रतिदिन लगा रहता हैं। लेकिन किसी की नजर इन पशुओं पर नहीं जाति हैं लगता हैं किसी बड़ी दुर्घटना का सभी इंतजार कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | अमेठी में तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत

मवेशियों का झुंड दे रहा है हादसे को दावत

दरअसल अमेठी में आवारा जानवरो के लिए लगाई गई सख्ती पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। जिले के गांवों में स्थित लिंक मार्ग हो या फिर हाइवे सभी पर आवारा जानवरो कब्जा है। झुंड के झुंड आवारा जानवरों सड़को पर कब्जा जमाकर बैठे हुए है जो कभी भी किसी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते है। बड़ी घटना होने के बाद जिले का पशु विभाग कुछ जानवरो को पकड़कर खानापूर्ति कर देता है।

यह भी पढ़ें | अमेठी: बारिश से सड़के तालाब में तब्दील, आवागमन प्रभावित, हादसे का खतरा

कई सड़को पर आवागमन बाघित

अमेठी जिला मुख्यालय के टिकरिया,सैठा रोड,अमेठी कस्बे के बाईपास, आवास विकास कालोनी, परसावा गांव के पास बड़ी संख्या में आवारा जानवर सड़को पर बैठे रहते है। वाहन चालक सावधानी से अपनी गाड़ियों को मौके से निकालकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होते है। अब तक आवारा जानवरों के हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग काल के गाल में समा गए है, बावजूद इसके जिले का पशु विभाग इन जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में पहचाने के बजाय आंखे मूंद कर किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। गौरीगंज के सैठा रोड दर्जनों आवारा जानवरो को किसान अपने खेतों से भगाते नजर आए।










संबंधित समाचार