यूपी में एक होमगार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
अमेठी जिले में तैनात एक होमगार्ड के जवान ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें होमगार्ड की ईमानदारी के बारे में..
अमेठी: कोतवाली अमेठी पर तैनात होमगार्ड रामयश प्रजापति ने ईमानदारी की मिसाल पेश करके अन्य पुलिसकर्मियों को नसीहत दी है। होमगार्ड जवान ड्यूटी समाप्त कर घर वापस जा रहे थे, लेकिन होमगार्ड रामयश प्रजापति को कस्बा अमेठी में टैक्सी स्टैंड के पास सड़क पर गिरा हुआ पर्स मिला जिसमें 28 हजार रुपये और कुछ आईडी कार्ड थे, जिसको उन्होने ईमानदारी दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक अमेठी के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: अपर पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण.. मिली कई खामियां
प्रभारी निरीक्षक ने पर्स को अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे व क्षेत्राधिकारी अमेठी को दे दिया। जिसके बाद में आईडी कार्ड के आधार पर पर्स धारक राजकुमार निवासी चाणक्यपुरी थाना अमेठी को उनका पर्स तथा उसमे रखा 28 हज़ार रूपये वापस कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने 3 माफियाओं को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक ने होमगार्ड रामयश प्रजापति को इस ईमानदारीपूर्ण कार्य के लिए 15 सौ रूपये नकद पुरस्कार देकर ईमानदारी की भूरि-भूरि प्रसंशा की।