अमेठी : चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह‌ ने तिलोई जिला रेफरल अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर का किया शुभारंभ, लोगों को मिलेंगे कई लाभ

डीएन संवाददाता

यूपी के अमेठी में लोगों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नई सेवा दी जा रही है। अब लोगों को तिलोई जिला रेफरल अस्पताल में नए ऑपरेशन थियेटर की भी सुविधा मिलेगा। ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री ने किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह‌ ने तिलोई जिला रेफरल अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर  का किया शुभारंभ
चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह‌ ने तिलोई जिला रेफरल अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर का किया शुभारंभ


अमेठी: तिलोई स्थित मेडिकल कॉलेज स्थित तिलोई जिला रेफरल अस्पताल में अब जनता के लिए पूर्ण रूप से इलाज शुरू हो गया है। स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह‌ ने तिलोई जिला रेफरल अस्पताल  में ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ किया है। जिसके बाद लोगों को कई लाभ मिलेंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अस्पताल चालू हो जाने से जनता को कई सहुलियत मिलेगी अब लोगों को इलाज के लिए गैर जनपदों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मेडिकल की पूर्ण सुविधा मिलने से लोगों को होगी काफी सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें | यूपी की मित्र पुलिस कठोर बर्ताव छोड़ने को तैयार नहीं

संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग के राज्य मंत्री राजा मंयकेश्वर शरण ने तिलोई के मेडिकल कॉलेज स्थिति जिला रेफरल अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर का फीता काटकर अस्पताल को किया जनता के हवाले किया।

ऑप्रेशन थियेटर के शुभारंभ से हजारों की संख्या में गैर जनपद की दौड़ लगाने वाले मरीजों को सहुलियत मिलेगी। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या को साथ जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने योगी के मंत्री मोहसिन रजा को किया बर्खास्त










संबंधित समाचार