अमेठी: समाधान दिवस पर कई समस्याओं का निस्तारण, पुलिस ने दिये जरूरी निर्देश

डीएन संवाददाता

जिले के जगदीश पुर थाने में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही पुलिस कर्मचारियों को मामले के निस्तारण के लिये भी कई जरूरी निर्देश अधिकारियों द्वारा दिये गये। पूरी खबर..

जन सुनवाई करते अपर पुलिस अधीक्षक
जन सुनवाई करते अपर पुलिस अधीक्षक


अमेठी: जिले के जगदीश पुर थाने में पुलिस विभाग द्वारा समाधान दिवस आयोजन किया गया, जिसमें कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर पुलिस कर्माचारियों को मामलों के शीघ्र निस्तारण समेत कई जरूरी निर्देश भी दिये गये।

यह भी पढ़ें | अमेठी: पुलिस ने मांस तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने कुछ गंभीर मामलों में टीम गठित कर जल्द ही समस्याओं को सुलझाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | अमेठी: चोरों के आतंक से क्षेत्र में मची दहशत, एक ही रात में तीन घरों से लाखों की चोरी

समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे और अपर जिला अधिकारी ने जगदीश पुर थाने में जन समस्याओं की सुनवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने कहा कि टीम गठित करके समस्याओं का समाधान कर संबंधित पुलिस कर्माचारी शीघ्र अपर पुलिस अधीक्षक को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ।
 










संबंधित समाचार