अमेठी: पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष फुरसतगंज द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गये अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 2 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किये। पूरी खबर..
अमेठी: फुरसतगंज थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लुटेरों से बारा बोर के दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, लैपटॉप, बाइक समेत 22 हजार रूपये नकद बरामद किए।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: जहां हुई थी भाई की हत्या.. बदमाशों ने वहीं युवक को भी मौत के घाट उतारा
शातिर आरोपियों की गिरफ्तारी अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे, सीओ तिलोई पीयूष कांत राय के नेतृत्व में हुआ। लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी केके गहलोत ने ₹5000 बतौर इनाम देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: लाखों रूपयों के जेवरों के साथ पांच कुख्यात चोर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनीष वैश्य पुत्र सुरेश कुमार निवासी रसूलपुर थाना बछरावां रायबरेली और रवि शर्मा पुत्र राजू शर्मा निवासी नेहरू नगर रायबरेली है। दबोचे गए शातिर लुटेरों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 80/18 धारा3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।