अमेठी: वारदात से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े चोर, पढ़िये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

अमेठी में मंगलवार देर रात सर्राफा की दुकान में चोरी करने जा रहे दो शातिर चोरों को पुलिस ने वारदात के पहले ही गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से चोरी में प्रयोग किये जाने वाले रॉड और चाभी के गुच्छे बरामद हुए हैं।

पुलिस गिरफ्त में शातिर चोर
पुलिस गिरफ्त में शातिर चोर


अमेठी: (Amethi) जनपद में मंगलवार देर रात सर्राफा की दुकान (Jewelry shop) में चोरी (Robbery) करने जा रहे दो शातिर चोरों (Thieves) को पुलिस (Police) ने वारदात के पहले ही गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। चोरों के पास से चोरी में प्रयोग किये जाने वाले रॉड और चाभी के गुच्छे बरामद हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिलहाल पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है। एक चोर सुरेश गैंगेस्टर अपराधी है जिस पर कई मुकदमें दर्ज है जबकि दूसरे चोर पर पर सुल्तानपुर जिले में दो मुकदमें दर्ज है।

यह भी पढ़ें | अमेठी: पुलिस ने पांच हमलावरों को किया गिरफ्तार ,तीन तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद

मुखबिर की सूचना पर पकडे़ चोर 

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली (Musafirkhana Police Station) क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास का है जहां देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर चोर रेलवे स्टेशन पास खड़े हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में ही पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों चोरों को हिरासत को लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में चोरों ने बताया कि हम लोग मुसाफिरखाना में स्थित एक सर्राफा की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | Police Encounter In UP: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, दारोगा के हाथ में लगी गोली

चोरों की हुई पहचान 

पुलिस के हत्थे चढ़े चोर सुरेश पुत्र घनश्याम निवासी कस्बा मुसाफिरखाना 26 वर्ष और दूसरा चोर मोनू यादव उर्फ सत्येंद्र कुमार पुत्र राजकुमार निवासी निजामुद्दीन पुर उम्र 26 वर्ष है। दोनों चोर मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस में दोनों चोरों पर धारा 313 बीएनस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है एक चोर सुरेश गैंगेस्टर अपराधी है जिस पर कई मुकदमें दर्ज है जबकि दूसरे चोर पर पर सुल्तानपुर जिले में दो मुकदमें दर्ज है।










संबंधित समाचार