अमेठी: दहेज नहीं मिला तो तीन तलाक देकर घर से निकाला, मामला दर्ज
अमेठी के जामो थाना क्षेत्र की एक विवाहिता से ससुराल वालों ने दहेज मांगा। दहेज नहीं मिला तो पति ने उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमेठी: (Amethi) थाना जामो क्षेत्र की एक विवाहिता (Married Women) से ससुराल वालों ने दहेज (Dowry) मांगा। दहेज नहीं मिला तो पति ने उसे तलाक (Triple Talaq) देकर घर से निकाल दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़िता ने पुलिस (Police) से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, गंभीर घायल
दहेज की मांग
जामो थाने के अजबगढ़ निवासी मो.असलम की पुत्री समून बानो की शादी 14 मई 2017 को थाना क्षेत्र के ही रानीपुर पश्चिम मजरे बलभद्रपुर निवासी मो. हारून उर्फ मोलू से हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि पिता व रिश्तेदारों ने मिलकर विवाह में हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था। शादी के बाद से ही पति और ससुर महंगी बाइक व दो लाख रुपये और मांग रहे थे। परिवार वालों के समझाने के बाद उसकी विदाई हुई थी।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: दो समुदायों में मारपीट के बाद ग्रामीणों ने फूंकी 5 बाइक, चार गंभीर घायल
मारपीट कर निकाला घर से
आरोप है कि ससुराल जाने पर दहेज की मांग पर घर वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। पिछली 27 जून को पति, ससुर व देवर ने मारपीट कर उसे बच्चे के साथ घर से निकाल दिया था। इसकी शिकायत महिला थाने में की थी। 11 जुलाई को समझौते के बाद उसकी फिर विदाई हुई। 13 अगस्त को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।