महराजगंज में गहमागहमी के बीच शराब के दुकानों की हुई ई नीलामी, जानिये पूरा अपडेट
महराजगंज में भारी गहमागहमी के बीच मदिरा की दुकानों का ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा सहित जिला आबकारी चयन समिति की उपस्थिति में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर पर आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। ई-लॉटरी प्रक्रिया सायं 4 बजे शुरू हुई और लगभग 5:30 बजे पूर्ण हुई।

ई-लॉटरी के लिये जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सदस्य और जिला आबकारी अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी साढ़े तीन बजे ही लॉटरी स्थल पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें |
जानिये कब होगी शराब की दुकानों की होगी ई–लॉटरी, डीएम ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी आवेदकों को संपूर्ण ई-लॉटरी प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। उन्होंने मौके पर आवेदकों की सहमति से पारदर्शी तरीके से रेंडमाइजेशन का ट्रायल भी पूर्ण कराया।
इसके उपरांत रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूर्ण की गई। इसके उपरांत उनके निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ने देशी शराब, मॉडल शॉप, कंपोजिट दुकानों और भांग की दुकानों आवंटित दुकानों और आवंटियों की सूची को पढ़कर सुनाया।
साथ ही लॉटरी स्थल पर स्क्रीन पर सूची को प्रदर्शित किया गया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट और जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय पर चस्पा करने साथ एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद में कुल 285 देशी शराब/कंपोजिट दुकान/मॉडल शॉप/भांग की दुकान के सापेक्ष 2297 आवेदनकर्ताओं द्वारा 4878 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें देशी मदिरा की 179, कंपोजिट शॉप 100, मॉडल शॉप 02 और भांग की 04 दुकानों की नीलामी की गई।