अमित शाह एडिडेट वीडियो केस: 7-8 राज्यों तक पहुंची दिल्ली पुलिस की जांच, तेलंगाना CM रेड्डी को कल बुलाया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में जांच की आंच सात से आठ राज्यों तक पहुंच गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में जांच तेज हो गई। दिल्ली पुलिस इस मामले में लगातार एक्शन में है। मामले में जांच का दायरा बढ़ गया है, तेलंगाना में पहले ही 5 नेताओं को नोटिस दिया जा चुका है। एडिटेड वीडियो मामले में कई राज्यों के लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: कासगंज में अमित शाह बोले- एक ओर राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले, दूसरी ओर राम मंदिर बनाने वाले
दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने रांची, राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित 7-8 राज्यों में 16 लोगों को सीआरपीसी 91, 160 के तहत पूछताछ में शामिल होने के लिए समन भेजा है। वहीं, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को कल यानी बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
यह भी पढ़ें |
गृहमंत्री अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में पहली गिरफ्तारी, कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी को पुलिस ने किया अरेस्ट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीएम रेडी के अलावा तेलंगाना कांग्रेस के 5 और लोगों को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है। अब देखना है 1 मई को कौन-कौन दिल्ली के द्वारका में IFSO यूनिट में आकर इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन करता है। कौन अपना जवाब ईमेल के जरिए भेजता है, इसके बाद जांच आगे बढ़ेगी। सभी को अपने साथ अपना मोबाइल, लैपटॉप लाने के लिए कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, असम पुलिस ने असम से जिस रितम सिंह को गिरफ्तार किया है उसे अभी दिल्ली पुलिस अपनी कस्टडी में नहीं लेगी।