झारखंड में एक दिसंबर को बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हो सकते हैं अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिसंबर को झारखंड के हजारीबाग में होने वाली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 59वीं स्थापना दिवस परेड में शामिल हो सकते हैं। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हजारीबाग: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिसंबर को झारखंड के हजारीबाग में होने वाली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 59वीं स्थापना दिवस परेड में शामिल हो सकते हैं। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ के महानिरीक्षक (प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल) टी.एस. बान्याल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह कार्यक्रम पहली बार हजारीबाग में आयोजित किया जा रहा है, जहां बल का सबसे पुराना प्रशिक्षण केंद्र स्थित है।
यह भी पढ़ें |
Bihar: साथ काम करते हुए दो सिपाहियों को हुआ प्यार, पर बीच में आ गई जाति की दीवार... फिर हुआ ये दर्दनाक हादसा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीमा सुरक्षा बल का स्थापना दिवस समारोह पहले केवल नयी दिल्ली में आयोजित किया जाता था लेकिन हाल के वर्षों में इस प्रथा को बदल दिया गया है। 2021 में राष्ट्रीय राजधानी के बाहर राजस्थान के जैसलमेर में पहला कार्यक्रम आयोजित करने के बाद, बल ने 2022 में पंजाब के अमृतसर में इसका आयोजन किया।
बान्याल ने कहा, “स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि के नाम की घोषणा 30 नवंबर को बीएसएफ के महानिदेशक करेंगे। हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी, तेजी से बदल रहे रुझान