अमित शाह, प्रियंका गांधी के इस सप्ताह होने वाले तेलंगाना दौरे स्थगित, जानिये क्या है वजह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की इस सप्ताह प्रस्तावित तेलंगाना की यात्राएं स्थगित कर दी गयी हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की इस सप्ताह प्रस्तावित तेलंगाना की यात्राएं स्थगित कर दी गयी हैं।
तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता एन वी सुभाष ने एक बयान में कहा कि शाह की 29 जुलाई को होने वाली प्रदेश यात्रा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना की सत्ता में आने पर भाजपा लोगों के लिए राम मंदिर की मुफ्त यात्रा सुनिश्चित करेगी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद मल्लू रवि ने कहा कि राज्य के कोल्हापुर में 30 जुलाई को होने वाली एक जनसभा को राज्य में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। इसमें प्रियंका गांधी वाद्रा को भाग लेना था।
इस मौके पर प्रियंका गांधी वाद्रा की मौजूदगी में पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होना था।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना के लोग बीआरएस की जगह भाजपा की सरकार चाहते हैं, जानिये किसने किया ये दावा