Parliament LIVE: कश्मीर मुद्दे पर थोड़ी देर में दोनों सदनों को संबोधित करेंगे अमित शाह

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ ही हलचल तेज हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सोमवार सुबह कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में 11 बजे बयान देंगे..

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह


नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच दिल्ली में चल रही केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गइ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब से थोड़ी देर में संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में सुबह 11 बजे लोकसभा में बयान देंगे।

सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री के आवास पर शुरू हुई मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट में क्या फैसला हुआ है, इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है। अब हर किसी की नजर संसद पर है, क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह दोनों सदनों पर इस मुद्दे पर बयान दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें | नेहरू के समय दो ‘ब्लंडर’ हुए थे जिनका खामियाजा कश्मीर को वर्षों तक उठाना पड़ा: अमित शाह

बता दें कि कल रात से कश्मीर में हालात बहुत ही खराब चल रहे हैं। रात से कश्मीर में फोन बंद कर दिए गए हैं, मोबाइल इंटरनेट की सेवा बंद है, कई राजनेताओं को नज़रबंद किया गया है।

यह भी पढ़ें | Article 370: राज्‍यसभा के बाद लोकसभा से भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास, लोकसभा अनिश्‍चितकालीन के लिए स्थगित










संबंधित समाचार