केबीसी में अमिताभ बच्चन को किया गया सम्मानित
क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने प्रस्तोता अमिताभ बच्चन को सिनेमा की दुनिया में पचास साल पूरे करने के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को उन्हें सम्मानित किया गया।
मुंबई: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) अपने प्रस्तोता अमिताभ बच्चन को सिनेमा की दुनिया में पचास साल पूरे करने के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को उन्हें सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: अमिताभ, आयुष्मान फिर से करेंगे गुलाबो सिताबो की शूटिंग
गौरतलब है कि बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी। सतहत्तर वर्षीय अभिनेता इस समय कौन बनेगा करोड़पति का ग्यारहवां संस्करण प्रस्तुत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
अमिताभ ने मुहूर्त को लेकर किया दिलचस्प ट्वीट
An episode filled with heartwarming moments awaits you tonight at 9 PM on #KBC11. @SrBachchan pic.twitter.com/3Z5bp6AJBh
— Sony TV (@SonyTV) November 7, 2019
यह भी पढ़ें: Entertainment ब्रह्मास्त्र में कैमियो करेंगे शाहरूख खान!
यह भी पढ़ें |
अमिताभ, आयुष्मान फिर से करेंगे गुलाबो सिताबो की शूटिंग
केबीसी की विशेष कड़ी में ऑस्कर विजेता साउंड इंजीनियर रेसुल पुकुट्टी अमिताभ बच्चन को एक पुस्तक भेंट करते नजर आये। पुस्तक के पहले पृष्ठ पर लिखा है- ‘भारतीय सिनेमा के सौ साल और अमिताभ बच्चन के पचास साल।’ (भाषा)