अनंतनाग में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इंटरनेट और रेलवे सेवा ठप
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है। पूरी खबर..
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढ़ेर
आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ इस ऑपरेशन को चला रही थी। जैसे ही सुरक्षाबलों को इसकी खबर मिली वैसे ही कमान संभालते हुए जवानों ने इस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया और आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी जिससे कि किसी तरह की कोई घटना न घटित हो जाये।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढ़ेर, विस्फोटक और हथियार बरामद
जारी मुठभेड़ की वजह से यहां इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है इसके साथ ही श्रीनगर से बनिहाल जाने वाली ट्रेन सर्विस को भी रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि लाल चौक इलाके में बुधवार की सुबह करीब 4 बजे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंके थे जिसकी आवाज किसी बम धमाके और गोलियों से कम नहीं थी।