UP: मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस.. पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्‍तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में पुलिस हिरासत में हुई दलित की मौत पर राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी करते हुए योगी सरकार से जवाब मांगा है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


अमरोहा: धनौरा क्षेत्र में पुलिस की हिरासत में एक दलित युवक की मृत्यु हो जाने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है।  इस नोटिस में आयोग ने खुद संज्ञान में लेते हुए योगी सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी यूपी से चार हफ्तों में रिपोर्ट मांगी है। 

यह भी पढ़ें: अमरोहा में प्राइवेट बस पलटने से तीन सवारियों की मौत, 50 जख्मी 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: अमरोहा में सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन की मौत

आयोग ने इसके साथ ही जवाब भी मांगा है कि इस मौत के संबंध में राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग को जानकारी क्‍यों नहीं दी गई। आयोग ने जवाब मांगा है कि दलित युवक की मौत के बाद में उसके परिवार को कोआ मदद दी गई है या नही।

यह भी पढ़ें: अमरोहाः कलयुगी मां नवजात को प्लास्टिक के बोरे में छोड़कर चली गई

आपको बता दें कि इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ने धनौरा थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द शर्मा समेत 11 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसमें चार होमगार्ड निलंबित किए गए हैं। जिला कमांडेंट को पत्र लिखा गया है।

यह भी पढ़ें | Accident in Amroha: गंगाजल लेने जा रहे स्कूटी सवार दंपती को कार ने रौंदा, पति-पत्नी की मौत, बेटी घायल

यह भी पढ़ें: दुल्हन का WhatsApp कनेक्शन.. दूल्हे ने बारात लाने से किया इनकार

गौरतलब है कि अमरोहा में 23 दिसंबर को हुई एक चोरी के आरोप में एक 30 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसकी 26 दिसंबर को पुलिस हिरासत में ही मौत हो गई थी।

 










संबंधित समाचार