Maharajganj News: तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, कई मकान बुरी तरह टूटे
सिसवा में बालू से भरी एक तेज रफ़्तार ट्रक ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: जनपद के कोठीबार थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। हनुमान मंदिर के पास बालू से लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गया, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
कैसे हुआ हादसा?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान गढ़ी के पास तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तीन मकान व दुकानों को टक्कर मारते हुए नाले में पलट गया। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई दुकानों व मकानों को भारी नुकसान पहुंचा।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: सिंचाई विभाग की टीम को ग्रामीणों ने रोका, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला
फलों की दुकान चलाने वाले नबी हसन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तेज रफ्तार ट्रक उनकी दुकान पर पलट गया, जिससे उनकी दुकान में रखे सभी फल और तीन ठेले बुरी तरह से कुचल गए। उन्होंने बताया कि उनका करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
वहीं, स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने भी पुलिस को शिकायत दी कि उनके घर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उनका टीन शेड, सीमेंट स्लैब, प्लंबर सेट, पानी की टंकी, पाइप और बिजली का सामान भी नष्ट हो गया।
स्थानीय लोग प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं
यह भी पढ़ें |
कोल्हुई: पेट्रोल पंप पर दादागिरी पड़ी महंगी, पुलिस ने लिया ये एक्शन
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। पीड़ितों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।