इन देशों से वापस भारत लाई जाएगी प्राचीन कलाकृतियां, जानें पूरा मामला
सरकार ने कहा कि पिछले नौ साल में विभिन्न देशों से करीब 240 प्राचीन कलाकृतियां भारत वापस लायी गयी तथा 72 और ऐसी कलाकृतियां देश वापस लाए जाने की प्रकिया में हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले नौ साल में विभिन्न देशों से करीब 240 प्राचीन कलाकृतियां भारत वापस लायी गयी तथा 72 और ऐसी कलाकृतियां देश वापस लाए जाने की प्रकिया में हैं।
उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हमारी प्राचीन वस्तुओं तथा कलाकृतियों को दुनियाभर से वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें |
अब आसान नहीं होगा भारत में विदेशी लैपटॉप और टैबलेट का आयात, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पत्र सूचना ब्यूरो द्वारा साझा किए आंकड़ों के अनुसार, 24 अप्रैल तक भारतीय मूल की 251 कीमती वस्तुएं विभिन्न देशों से वापस लायी गयी जिनमें से 238 वस्तुएं 2014 के बाद से वापस लायी गयी हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, करीब 72 प्राचीन वस्तुओं को विभिन्न देशों से वापस लाए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें |
आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिये पूंजीगत खर्च बढ़ाने, राजस्व घाटा शून्य पर लाने की जरूरत: विशेषज्ञ