Andhra Pradesh: आईएएस अधिकारी निलंबित, जानिये क्या हैं आरोप
आंध्र प्रदेश सरकार ने 2021 में तिरुपति लोकसभा सीट पर हुये उपचुनाव के दौरान कदाचार के आरोप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पीएस गिरिशा को निलंबित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देश के बाद 2021 में तिरुपति लोकसभा सीट पर हुये उपचुनाव के दौरान कदाचार के आरोप में शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी पीएस गिरिशा को निलंबित कर दिया।
एक अधिकारी ने कहा कि गिरिशा 2021 में तिरुपति लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी थे, जब कथित तौर पर लगभग 30,000 फर्जी फोटो पहचान पत्र बनाए गए थे।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: हाई कोर्ट ने पांच IAS अधिकारियों को सुनाई जुर्माने के साथ जेल की सजा, जानिये क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: टैक्स असेसमेंट में बड़ी गड़बड़ी उजागर, कर अधीक्षक समेत तीन बड़े अधिकारी निलंबित
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने अन्नामय्या जिला कलेक्टर गिरिश पर की गई कार्रवाई के बारे में बताया, ‘‘निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं और उन्हें (गिरिशा को) निलंबित कर दिया गया है। सरकार की ओर से निलंबन के आदेश आज आए।’’
यह भी पढ़ें |
UP IAS: यूपी के आईएएस अभिषेक सिंह को लगा करारा झटका, योगी ने फेरा इरादों पर पानी