एनआईए ने प्रतिबंधित पीएफआई से 'जुड़े' संदिग्ध के घर की ली तलाशी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय अन्वेषण आयोग (एनआईए) के अधिकारियों ने प्रतिबंधित 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' (पीएफआई) के साथ कथित संबंधों को लेकर बृहस्पतिवार को तेलंगाना के करीमनगर जिले में एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


हैदराबाद: राष्ट्रीय अन्वेषण आयोग (एनआईए) के अधिकारियों ने प्रतिबंधित 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' (पीएफआई) के साथ कथित संबंधों को लेकर बृहस्पतिवार को तेलंगाना के करीमनगर जिले में एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पुलिस की मदद से एनआईए की एक टीम ने पीएफआई के साथ उसके संदिग्ध संबंधों को लेकर व्यक्ति के घर पर छापा मारा, लेकिन वह इस समय विदेश में है।

यह भी पढ़ें | NIA: राजस्थान PFI षड्यंत्र के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया

उन्होंने बताया कि एक मामले के संबंध में व्यक्ति के घर की तलाशी ली गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'एनआईए मामले की जांच कर रही है और उसने पीएफआई के साथ कथित संबंधों को लेकर करीमनगर में एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली। स्थानीय पुलिस ने एनआईए की सहायता की।'

यह भी पढ़ें | हैदराबाद में एक व्यक्ति ने 12 महीने में स्विगी के जरिए छह लाख रुपये की इडली मंगाई










संबंधित समाचार