Uttar Pradesh: बरेली में गुस्साए कांवड़ियों ने की जमकर तोड़फोड़, पीलीभीत बाईपास किया जाम, जानिये क्यों मचा बवाल

डीएन ब्यूरो

बरेली के फिनिक्स मॉल के सामने कछला (बदायूं) से गंगाजल लेकर पीलीभीत जा रहे कांवड़ियों की एक टोली को शुक्रवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने पीलीभीत बाईपास पर जाम लगा दिया और ट्रक के शीशे तोड़ दिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बरेली में गुस्साये कांवड़ियों ने लगाया जाम
बरेली में गुस्साये कांवड़ियों ने लगाया जाम


बरेली: बरेली के फिनिक्स मॉल के सामने कछला (बदायूं) से गंगाजल लेकर पीलीभीत जा रहे कांवड़ियों की एक टोली को शुक्रवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने पीलीभीत बाईपास पर जाम लगा दिया और ट्रक के शीशे तोड़ दिए। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

बरेली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम 50 कांवड़ियों का जत्था कछला से जल लेकर पीलीभीत के जहानाबाद जा रहा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर संगीत बज रहा था और नाचते गाते कांवड़िये फिनिक्स मॉल के सामने पहुंचे, तभी सेटेलाइट की ओर से आ रहे ट्रक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: यूपी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत

उन्होंने बताया कि इससे ट्रॉली पर खड़े तीन कांवड़िये गिरकर चोटिल हो गए। गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक को घेर लिया और पथराव कर शीशे तोड़ दिए।

सीओ ने बताया कि गुस्साए कांवड़ियों ने मार्ग अवरुद्ध कर दिया, जिससे करीब दो किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (शहर) राहुल भाटी और सीओ आशीष प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बरेली में तेज रफ्तार कार से कुचलकर दो किसानों की मौत, नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम

सिंह ने बताया कि कांवड़ियों को काफी समझा बुझाकर जाम खुलवाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ट्रक और चालक दोनों को थाने ले गयी और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार