अनहत ने स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वाश में अंडर-19 बालिका खिताब जीता

डीएन ब्यूरो

भारत की प्रतिभाशाली युवा अनहत सिह ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एडिनबर्ग में हुए 2023 स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वाश में बालिका अंडर-19 खिताब अपने नाम किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्क्वाश में अंडर-19 बालिका खिताब जीता
स्क्वाश में अंडर-19 बालिका खिताब जीता


नयी दिल्ली: भारत की प्रतिभाशाली युवा अनहत सिह ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एडिनबर्ग में हुए 2023 स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वाश में बालिका अंडर-19 खिताब अपने नाम किया।

अनहत ने शनिवार को फाइनल में घरेलू प्रबल दावेदार रोबिन मैकअल्पाइन पर 11-6, 11-1, 11-5 से जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें | U-19 World Cup 2024 Final: तस्वीरों में देखिये भारत-ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला, आज इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

दिल्ली की इस खिलाड़ी के लिये यह शानदार वर्ष रहा जिसमें उन्होंने अंडर-19 और सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का दोहरा खिताब जीता तथा एशियाई खेलों और शुरूआती एशियाई मिश्रित युगल चैम्पियनशिप दोनों में अभय सिंह के साथ मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत के सुभाशीष चौधरी ने लड़कों के अंडर-15 फाइनल में हमवतन शिवेन अग्रवाल को 5-11, 11-4, 6-11, 11-8, 11-5 से मात दी जबकि श्रेष्ठ अय्यर ने लड़कों के अंडर-13 फाइनल में श्रेयांश जाह को 11-8, 11-8, 3-11, 11-8 से पराजित किया।

यह भी पढ़ें | U19 World Cup: टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया दम, IPL और टीम इंडिया में जगह बनाने पर इन की नजरें

शीर्ष वरीय भारतीय आद्या बुधिया ने बालिका अंडर-13 फाइनल और शीर्ष वरीय प्रभव बजोरिया ने लड़कों के अंडर-11 फाइनल में जीत हासिल की।

दिव्यांशी जैन अंडर-11 वर्ग में उप विजेता रहीं।










संबंधित समाचार