अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब पुलिस को एक और कामयाबी, दो लोगों को जम्मू से हिरासत में लिया गया
फरार अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह के मार्गदर्शक पापलप्रीत सिंह से कथित संबंधों के आरोप में जम्मू के आर. एस. पुरा से पुलिस ने शनिवार को दंपती को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
जम्मू: फरार अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह के मार्गदर्शक पापलप्रीत सिंह से कथित संबंधों के आरोप में जम्मू के आर. एस. पुरा से पुलिस ने शनिवार को दंपती को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
अमृतपाल सिंह का नया वीडियो सामने आया, कहा- जल्द दुनिया के सामने आउंगा
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आर. एस. पुरा के रहने वाले दंपति... अमरीक सिंह और उनकी पत्नी सरबजीत कौर... को हिरासत में लेने के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें |
अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब पुलिस ने 44 लोगों को एहतियाती हिरासत से मुक्त किया
गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ 18 मार्च को पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद से ही अमृतपाल और पापलप्रीत फरार हैं।