बस्ती: एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा बिजली विभाग का जेई, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में 20 हजार की रिश्वत लेते जेई को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

एंटी करप्शन टीम
एंटी करप्शन टीम


बस्ती: जिले के गौर विद्युत उपकेंद्र के बेलहिया पर तैनात जेई वेद प्रकाश को आज एक किलोवाट के कनेक्शन के नाम पर 20 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जेई के खिलाफ राम उजागिर मौर्य ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी, जिसके बाद आज बस्ती पहुंची टीम ने जेई को हाथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि उसने घर के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। सर्वे के बाद जेई ने उससे 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी।

यह भी पढ़ें | बस्ती में 10 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल जेई को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जेई वेद प्रकाश से टीम कड़ी पूछताछ कर रही है।

 

यह भी पढ़ें | बस्ती में तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला, पति की मौत और पत्नी घायल










संबंधित समाचार