अभिभावकों को पत्र भेजकर चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की अपील

डीएन संवाददाता

महराजगंज के विकास खंड परतावल स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कालेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के 4500 अभिभावकों को आमंत्रण पत्र भेजकर मतदान की अपील की गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मतदान की अपील
मतदान की अपील


परतावल (महराजगंज): विकास खंड परतावल स्थित पंचायत इंटरमीडिएट में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को विद्यालय के द्वारा पोस्टकार्ड, लिखित पत्र तथा आमंत्रण पत्र भेज कर आगामी 1 जून को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।

इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं लगभग साढ़े चार हज़ार छात्रों के अभिभावकों को पत्र भेजकर उनसे मतदान की अपील की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj Election: 317, सिसवा विधानसभा क्षेत्र अब तक की वोटिंग में सबसे आगे, जानिये महराजगंज जिले में वोटिंग का पूरा हाल

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे इस अभियान से उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा।

इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, विद्यालय के स्वीप कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र कुमार, अध्यापक विनोद कुमार सिंह, अजीत कुमार श्रीवास्तव, दीपंकर पाण्डेय, डा. अंशुमन त्रिपाठी, दिग्विजय यादव, राजेश श्रीवास्तव, सारिका पाण्डेय, रीता यादव, रामप्रीत यादव, नूतन मिश्रा, सौरभ पाठक, पुनीत सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र त्रिपाठी, इजहार अशरफ, नबी आलम अंसारी, सिराजुद्दीन, अरविंद कुमार, सुभाष चंद्र, रवि प्रकाश द्विवेदी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज के पुलिसकर्मियों को एसपी ने दिए खास टिप्स, जानिये आम चुनाव की तैयारियों के बारे में










संबंधित समाचार