कानपुर: बीएचयू कुलपति के खिलाफ सीएमएम कोर्ट में परिवाद दाखिल
बीएचयू के वाइस चांसलर गिरीश चन्द्र त्रिपाठी के खिलाफ सीएमएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। इसकी सुनवाई छह अक्टूबर को होगी। अधिवक्ता प्रियांशु सक्सेना ने बीएचयू कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ छेड़छाड़ और जानलेवा हमले का परिवाद दर्ज कराने को अर्जी दी है।
कानपुर: बीएचयू के वाइस चांसलर गिरीश चन्द्र त्रिपाठी के खिलाफ सीएमएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। वीसी पर आरोप है कि छात्राओं के हास्टल में छेड़छाड़ की घटनाओं को रोक पाने में नाकाम बीएचयू कुलपति की वजह से बीएचयू के अन्दर हिंसा भड़की जिसकी वजह से वहां के छात्राओं पर पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी। इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल भी हो गये थे।
यह भी पढ़ें: कानपुर: सपा ने बीएचयू के वाईस चांसलर का पुतला फूंक जताया विरोध
यह भी पढ़ें |
कानपुर में हीलियम का सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत, महिला घायल
नारी सशक्तिकरण की उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ
बीएचयू यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ हुए छेड़छाड़ और उसके बाद वहां हुई हिंसा के मामले में यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ एक अधिवक्ता ने कानपुर के सीएमएम कोर्ट में परिवाद का मुकदमा दर्ज कराया है। कानपुर के अधिवक्ता प्रियांशु सक्सेना ने सीएमएम कोर्ट में परिवाद दाखिल करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और फिर उसके बाद वहां हुई लाठीचार्ज की जिम्मेदारी कुलपति की है इसलिए इतने गंभीर मामले में परिवाद दर्ज़ किया जाए। कोर्ट ने परिवाद दर्ज करते हुए 6 अक्टूबर के लिए सुनवाई नियत की है।
यह भी पढ़ें |
डिंपल यादव की मोदी को नसीहत, कहा- “मन की बात” छोड़, “काम की बात” करें पीएम
बीएचयू में छात्राओं से छेड़छाड़ और उनके ऊपर बरसाई गयी लाठियों के बाद पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। हर तरफ प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार की किरकिरी हो रही है। इस मामले को लेकर हर तरफ विभिन्न दलों के लोग अपना अपना विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं। कहीं बीएचयू वाइस चांसलर का पुतला जलाया जा रहा तो कही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही हैं।