एप्पल इंडिया की आय बीते वित्त वर्ष में 48 प्रतिशत बढ़कर 49,322 करोड़ रुपये पर
आईफोन विनिर्माता एप्पल इंडिया का राजस्व मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 49,322 करोड़ रुपये रहा है। कारोबार आसूचना कंपनी टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: आईफोन विनिर्माता एप्पल इंडिया का राजस्व मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 49,322 करोड़ रुपये रहा है। कारोबार आसूचना कंपनी टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एप्पल इंडिया की आमदनी इससे पिछले वित्त वर्ष में 33,381 करोड़ रुपये रही थी। 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 77 प्रतिशत बढ़कर 2,230 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2021-22 में 1,263 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें |
आईफोन की जगह कपड़े धोने का साबुन भेजा, फ्लिटकार्ट, विक्रेता को 25,000 रु. का मुआवजा देने का निर्देश
वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल खर्च 46,444 करोड़ रुपये रहा है। 2021-22 में यह आंकड़ा करीब 31,693 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें |
इस सरकारी कंपनी के कारोबार में जबरदस्त उछाल, जानिये कितने की हुई कमाई