दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात किये गये राकेश अस्थाना की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इसके लिये कोर्ट में याचिका दायर कर कुछ सवाल उठाये गये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

राकेश अस्थाना हाल ही में बने दिल्ली पुलिस के सीपी
राकेश अस्थाना हाल ही में बने दिल्ली पुलिस के सीपी


नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात किये गये राकेश अस्थाना की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इसके लिये कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर कुछ सवाल उठाये गये हैं। 

राकेश अस्थाना की बतौर दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्ति को चुनौती देने वाली अब कुल दो याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है। इससे पहले वकील एमएल शर्मा इस मुद्दे पर एक याचिका दाखिल कर चुके हैं। अब CPIL की ओर से प्रशांत भूषण ने नई एक और याचिका दाखिल की है।

यह भी पढ़ें | Supreme Court: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक नहीं, कानून की वैधता जांचेगा सुप्रीम कोर्ट

 

यह भी पढ़ें | Chief Justice of High Court: आठ हाई कोर्ट को मिले नये चीफ जस्टिस, पांच मुख्य न्यायाधीशों का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट

 याचिका में सुप्रीम कोर्ट के 2018 के आदेश के मुताबिक ही दिल्ली पुलिस आयुक्त की नियुक्ति करने को कहा गया है।  
 










संबंधित समाचार