Fatehpur News: देवबई ब्लॉक की विकास योजनाओं की घोषणा, जानिये क्या-क्या मिलेगा इस साल

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील स्थित देवबई विकास खंड के लिये विकास योजनाओं की घोषणा कर दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बैठक में लिये गये बड़े फैसले
बैठक में लिये गये बड़े फैसले


फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील स्थित देवबई विकास खंड में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सोनम पटेल ने की, जबकि मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने वर्ष 2025-26 के लिए 3.50 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की घोषणा की।  

विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार
खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने जानकारी दी कि इस धनराशि का उपयोग इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण, नाला निर्माण, बाहजा निर्माण और सीसी रोड के निर्माण में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में अब तक विकास कार्य नहीं हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर के रेलवे अंडरपास में फंसा ट्रक तो जानिये क्या हुआ

2024-25 की प्रगति रिपोर्ट पेश
बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें बताया गया कि: राज्य वित्त से प्राप्त 161.03 लाख रुपये में से 90.65 लाख रुपये का कार्य पूरा किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित सभी 8 आवास पूर्ण हो चुके हैं। साथ ही 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 148.43 लाख रुपये में से 26.90 लाख रुपये का कार्य संपन्न हुआ है।

पंचायत कार्यालयों के नियमित न खुलने पर चिंता 
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य राज बहादुर उत्तम ने ग्राम पंचायत कार्यालयों के नियमित न खुलने और पंचायत सहायकों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक नहीं पहुंच पा रही है। इस पर बीडीओ ने जल्द ही पंचायत सहायकों की बैठक बुलाकर समाधान का आश्वासन दिया।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: ओमघाट में गंगा आरती में लिया गया ये खास संकल्प

अम्रा गोवंश समस्या के समाधान के लिए ट्रैक्टर जाल रवाना  
विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने अम्रा गोवंश की समस्या से निपटने के लिए ट्रैक्टर जाल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, उन्होंने ब्लॉक परिसर में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के मॉडल आगास का उद्घाटन भी किया।  

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष अग्निहोत्री, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक में विकास योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने और क्षेत्र में सरकारी परियोजनाओं को गति देने पर चर्चा की गई।










संबंधित समाचार