Maharajganj News: फरेंदा में क्षेत्र पंचायत की बैठक, बनी 24.18 करोड़ का कार्य योजना

डीएन ब्यूरो

फरेंदा विकास खंड सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

फरेंदा में क्षेत्र पंचायत की बैठक
फरेंदा में क्षेत्र पंचायत की बैठक


फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा विकास खंड सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई। इसमें क्षेत्र के पंचायत के विकास के लिए 24.18 करोड़ रुपये का कार्य योजना तैयार किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मनीषा ने की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के पंचायत की बैठक में इंटरलांकिंग, पक्का नाली, शुद्ध पेयजल के लिए आरओ, शौचालय, भूमिगत नाली, स्ट्रीट लाइट व पुलिया के कार्यों में खर्च किया जाएगा। साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास व शौचालय को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामप्रकाश सिंह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत का समग्र विकास कराना ही पहली प्राथमिकता है। विकास खंड को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग बेहद जरूरी हैं। 

खंड विकास अधिकारी कृष्णकांत शुक्ला ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार कार्य करें। जिससे योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिल जाये। इस दौरान अतिरिक्त बीडीओ रामचंद्र यादव, एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, बीईओ सुदामा ने शासन की योजना पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें | महाराजगंज में देर रात 2 बाइकों में हुई भिड़ंत, एक की हालत गंभीर

इस दौरान सर्वदा नंद मिश्र, राम प्रताप यादव, दिनेश चंद्रा, विनोद गुप्ता, दिनेश यादव, चंदन तिवारी, रामकुमार कन्नौजिया, विभूति पाण्डेय, वीरेंद्र पाण्डेय, पिंटू, अरविंद यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, दुर्गेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार