पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे अर्जुन रामपाल
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अर्जुन रामपाल अपनी आने वाली सुपर नैचुलर थ्रिलर फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे।

मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अर्जुन रामपाल अपनी आने वाली सुपर नैचुलर थ्रिलर फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे।
यह भी पढ़ें: ऐसी फिल्म में काम करना नहीं चाहते जिसके लिये पछताना पड़े: आयुष्मान
अर्जुन रामपाल फिल्म ‘अनजान- द अननोन’ में काम कर रहे हैं। यह फिल्म सुपरनैचरल थ्रिलर फिल्म होगी।
यह भी पढ़ें |
अभिनेता रितिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ के रिलीज होने की तारीखों का हुआ ऐलान
फिल्म में अर्जुन रामपाल पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेगे जो कि एक सीरियल किलर का पीछा करता है। फिल्म को राहुल मित्रा और राजू चड्ढा को-प्रोड्यूस करेंगे।
यह भी पढ़ें: प्रियंका ने तीन साल तक हिंदी फिल्म में काम नहीं करने की वजह बतायी
यह भी पढ़ें |
आदित्य रॉय कपूर और फरहान अख्तर के बीच हुई लड़ाई, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप..
राहुल मित्रा ने बताया कि फिल्म एक हिल स्टेशन पर फिल्माई जाएगी। इसकी कहानी तीन लड़कियों के इर्द-गिर्द है जिनका संदिग्ध परिस्थितियों में मर्डर हो जाता है। रामपाल इसकी जांच करते हैं और सभी के बीच के एक कॉमन लिंक का पता लगाते हैं। फिल्म जनवरी में फ्लोर पर जाएगी और इसका निर्देशन अमितेंद्र वत्स कर रहे हैं। शूटिंग के लिए फाइनल लोकेशन तय करने से पहले टीम स्कॉटलैंड और उत्तराखंड की रेकी करेगी। टीम इस वक्त बाकी की स्टारकास्ट को फाइनल कर रही है। (वार्ता)