राजस्थान में दिनदहाड़े हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों का तांडव, बैंक से 24 लाख रुपये की लूट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक निजी बैंक की शाखा से एक हथियारबंद नकाबपोश दिनदहाड़े 24 लाख रूपये लूटकर फरार हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बैंक से दिनदहाड़े 24 लाख रुपये की लूट
बैंक से दिनदहाड़े 24 लाख रुपये की लूट


सीकर:  राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक निजी बैंक की शाखा से एक हथियारबंद नकाबपोश दिनदहाड़े 24 लाख रूपये लूटकर फरार हो गया। 

पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के हरसावा गांव स्थित यस बैंक की शाखा में हुई जहां हथियारबंद नकाबपोश बैंक में घुसा और पैसे नहीं देने पर बैंककर्मियों को बम से उड़ा देने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि बैंक के एक कर्मचारी ने उसे 1.25 लाख रुपये दिए लेकिन बदमाश ने और पैसे की मांग की। उन्होंने कहा कि बदमाश कैशियर रूम के अंदर गया और 24 लाख रुपये बैग में भर लिये । उन्होंने कहा कि आरोपी बैंक के मुख्य गेट पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनखड़ ने बताया, ‘‘सुबह साढे़ 11 बजे बैंक की शाखा में एक बदमाश बैंक की शाखा में घुसा । उस दौरान वहां कोई ग्राहक नहीं था। बदमाश ने बैंक कर्मचारियों को अपने पास मौजूद बम से उड़ा देने की धमकी दी। वह 24 लाख रुपये की नकदी लेकर भाग गया। मामले की जांच की जा रही है ।’’

यह भी पढ़ें | Crime News: पुलिस व डकैतों में गोलीबारी, मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने बताया कि बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।










संबंधित समाचार