अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन की पटरी पर सेना के जवान का शव मिला
अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर बृहस्पतिवार को सेना का एक जवान मृत पाया गया, जिसका एक हाथ व पैर कटा हुआ था और सिर कुचला हुआ था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अंबाला: अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर बृहस्पतिवार को सेना का एक जवान मृत पाया गया, जिसका एक हाथ व पैर कटा हुआ था और सिर कुचला हुआ था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृत जवान की पहचान उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के नाथखेड़ा गांव निवासी यू. के. यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह (यादव) अंबाला छावनी में नायक के पद पर तैनात थे।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह हादसा लगता है, हालांकि आत्महत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें |
Farmers Delhi March: किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने कसी कमर, जानिए क्या दी नसीहत
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि घटना बुधवार देर रात हुई।
पुलिस ने बताया कि जवान का बायां हाथ, कंधा और बायां पैर कटा हुआ मिला तथा सिर व सीना ट्रेन से कुचला हुआ मिला।
पुलिस ने बताया कि जवान की पहचान उनकी जेब से मिली डायरी के माध्यम से हुई। उनके पास से कोई रेल टिकट भी नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: जीआरपी ने 2 शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार
जीआरपी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह घटना की सूचना मिली।
पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया और उनके रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया।