बेंगलुरु मैराथन के चैम्पियन बनें सेना के अनीश थापा, ज्योति गावते
सेना के अनीश थापा और महाराष्ट्र की ज्योति गावते रविवार को यहां बेंगलुरु मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के चैम्पियन बने। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बेंगलुरू: सेना के अनीश थापा और महाराष्ट्र की ज्योति गावते रविवार को यहां बेंगलुरु मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के चैम्पियन बने।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नयी दिल्ली मैराथन के चैम्पियन अनीश ने यहां दो घंटे 18:06 मिनट का समय लिया जबकि सेना के ही अक्षय सैनी (2.25:04) और उत्तर प्रदेश के कुलदीप सिंह (2.26:38) तीसरे स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें |
Delhi Marathon: मान सिंह और ज्योति गावते बने दिल्ली मैराथन के पुरुष और महिला वर्ग के विजेता
महिलाओं की दौड़ में महाराष्ट्र के धावकों का दबदबा रहे। गावते (3:08:53) को राज्य की अश्विनी जाधव (3:09:00) से कड़ी टक्कर मिली। महाराष्ट्र की ही प्राची गोडबोले (3.13:17) तीसरे स्थान रही।
वैभव पाटिल ने 1.11:50 के समय के साथ पुरुषों की हाफ मैराथन जीती, जबकि बिजोया बर्मन ने 1.34:39 के समय के साथ महिला वर्ग में खिताब हासिल किया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: दोस्त की मां की हत्या के दोषी महिला और पुरुष को कोर्ट ने सुनाई ये सजा