व्हाइट हाउस परिसर में घुसने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार
अमेरिका के खुफिया विभाग ने एक जानकारी में बताया कि व्हाइट हाउस परिसर में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
वाशिंगटन: अमेरिका के खुफिया विभाग ने एक जानकारी में बताया कि व्हाइट हाउस परिसर में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
खुफिया विभाग का कहना है कि यह व्यक्ति दक्षिण की ओर से राष्ट्रपति भवन में प्रवेश की कोशिश कर रहा था। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के भीतर ही थे।
यह भी पढ़ें |
गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इस्राइल जिम्मेदार नही, व्हाइट हाउस ने कहा- हम आगे की जांच कर रहे
संदिग्ध व्यक्ति से हुई पूछताछ के बाद खुफिया विभाग ने अपने एक बयान में कहा, "उस व्यक्ति ने बताया कि वह ट्रंप का मित्र था और उसके पास उनसे मिलने का अपॉइंटमेंट था। इसी कारण वह दीवार लांघ कर कूद गया।"
ऐसा कहा जा रहा है कि उस व्यक्ति के पास मिले बैग में किसी भी प्रकार का विस्फोटक सामान नहीं था और न ही वह आपराधिक पृष्ठभूमि का था। (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें |
अमेरिका: कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से अमेरिका को है वास्तविक खतरा