वित्त मंत्री अरुण जेटली संभालेंगे रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

डीएन संवाददाता

रक्षा मंत्री पद से मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे के बाद इस मंत्रालय का जिम्मा एक बार फिर अरुण जेटली के पास आ गया है। वित्त मंत्री को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली


नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली को एक बार फिर रक्षा मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे के बाद उन्हें ये प्रभार दिया गया। मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। पर्रिकर मंगलवार शाम पांच बजे गोवा के सीएम पद की शपथ लेंगे।

यह भी देखे: मनोहर पर्रिकर मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे

यह भी पढ़ें | पर्रिकर ने की रक्षा क्षेत्र के लिए आविष्कार कोष की घोषणा

बता दें की इससे पहले भी अरुण जेटली के पास रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार रह चुका है। मोदी ने जब पहली बार मंत्रिमंडल का गठन किया था तो रक्षा मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी अरुण जेटली को ही दी गयी थी। मोदी ने दूसरे विस्तार में उस वक़्त के गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर को रक्षा मंत्री बनाया था।

अब एक बार फिर मनोहर पर्रिकर गोवा के सीएम बनने जा रहे हैं और इस बार वो बीजेपी की गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे।

यह भी पढ़ें | अमेरिका ने आईएस को हराने के लिए योजना बनाई

 










संबंधित समाचार