Arunachal Panchayat By-Election:अरुणाचल पंचायत उपचुनाव में खिला कमल , 39 ग्राम पंचायत और दो जिला परिषद सीटों पर हासिल की जीत
अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 39 ग्राम पंचायत सदस्य सीटों और दो जिला परिषद सदस्य सीटों पर विजयी बनकर उभरी है, जिनमें से अधिकांश सीटों पर उसे निर्विरोध जीत मिली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 39 ग्राम पंचायत सदस्य सीटों और दो जिला परिषद सदस्य सीटों पर विजयी बनकर उभरी है, जिनमें से अधिकांश सीटों पर उसे निर्विरोध जीत मिली है। एक अधिकारी ने बुधवार को पंचायत उपचुनाव परिणाम घोषित करते हुए यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चुनाव में धन संस्कृति के खिलाफ बोलती है: खांडू
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विपक्षी कांग्रेस ने जिला परिषद की पांच, जबकि एनपीपी ने एक सीट और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नौ सीटों पर जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें |
Arunachal Pradesh : तवांग में 73 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया
राज्य निवार्चन आयोग (एसईसी) के सचिव ने बताया कि राज्य के 23 जिलों की ग्राम पंचायत की कुल खाली 54 सीटों और जिला परिषद की दो सीटों में से जिला परिषद की एक और ग्राम पंचायत की पांच सीटों के लिए चुनाव हुये। ऐसा इसलिए क्योंकि अन्य सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध ही चुन लिये गये।