Arvind Kejriwal Bail: केजरीवाल की रिहाई टलने पर AAP-BJP में तकरार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के सीएम केजरीवाल की जमानत पर रोक के बाद सियासत गरमा गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केजरीवाल की रिहाई टलने पर AAP-BJP में तकरार
केजरीवाल की रिहाई टलने पर AAP-BJP में तकरार


नई दिल्ली: कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से बाहर आने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। दरअसल लोअर कोर्ट के जमानत वाले आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुवार शाम को लोवर कोर्ट से सीएम केजरीवाल को जमानत मिल गई थी। लेकिन ईडी शनिवार को  जमानत के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची और उनकी रिहाई पर स्टे लगा दिया। हाई कोर्ट ने याचिका पूरी होने तक केजरीवाल की रिहाई पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली सीएम केजरीवाल के आवास पर हमले को लेकर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने पुलिस को दिये ये आदेश

केजरीवाल की जमानत पर रोक के बाद सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को घेरा है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस देश में ये क्या हो रहा है? न्याय व्यवस्था का मजाक क्यों बना रहे हो, मोदी जी पूरा देश आपको देख रहा है? 

AAP पार्टी पर पलटवार करते मनोज तिवारी ने कहा, इन लोगों को कौन समझाए कि पहली बार जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें | Justice Ritu Raj Awasthi: कर्नाटक हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने विधि आयोग के नये अध्यक्ष का कार्यभार किया ग्रहण

गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल 92 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद है। और कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। 










संबंधित समाचार