Arvind Kejriwal: स्वाति मालीवाल मामले पर केजरीवाल की चुप्पी कायम, कल अपने बड़े नेताओं संग भाजपा ऑफिस जाने का किया ऐलान
सीएम केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मैं रविवार को सभी बड़े नेताओं के साथ भाजपा कार्यालय जाऊंगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को शाम पांच बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा केंद्र सरकार दिल्ली में सरकार के काम को रोकना चाहती है। मैं पूछना चाहता हूं हमारा कसूर क्या है? उन्होंने कहा केंद्र सबको जेल भेजना चाहती है। कल मैं 12 बजे बीजेपी हेड क्वार्टर जाऊंगा। इस दौरान मेरे सभी बड़े नेता मेरे साथ जाएंगे।
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल बोले- आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालने की साजिश रची जा रही है। केजरीवाल ने कल दोपहर सभी सांसदों और विधायकों के साथ भाजपा ऑफिस जाने का किया ऐलान#ArvindKejriwal #SwatiMaliwal pic.twitter.com/LhZL0SOujj
यह भी पढ़ें | केजरीवाल को ‘सर्दी में पसीना आ रहा है’; गिरफ्तारी की आशंका से कांप रहे हैं
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 18, 2024
हालांकि अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वाति मालीवाल को लेकर कुछ भी नहीं कहा। इससे पहले माना जा रहा था कि केजरीवाल अपने निजी सचिव बिभव कुमार को लेकर अपनी देश के सामने रखेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बता दें कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में बिभव कुमार को आज ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद बिभव ने तीस हजारी कोर्ट ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका दायर की जहां से उन्हें राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।
यह भी पढ़ें |
Delhi CM: 'सरकार के विकास कार्य नहीं रुकेंगे भले ही मुझे जेल भेज दिया जाए'