Sports: धोनी के अंतिम मैच को लेकर आशीष नेहरा का खुलासा, कहा-धोनी अब टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेलेंगे क्योंकि..

डीएन ब्यूरो

एमएस धोनी ने जुलाई 2019 वर्ल्ड के बाद से नीली जर्सी नहीं पहनी है। इस बीच धोनी के आखिरी मैच को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं। वहीं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इसको लेकर बड़ी बात कही है। पढ़ें पूरी खबर..

आशीष नेहरा (फाइल फोटो)
आशीष नेहरा (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः एमएस धोनी ने जुलाई 2019 वर्ल्ड के बाद से नीली जर्सी नहीं पहनी है। विकेटकीपर को अभी अपने अंतरराष्ट्रीय भविष्य के बारे में कुछ भी पता नहीं है, लेकिन यह प्रशंसकों और विशेषज्ञों के बीच एक बड़ी बात बन गया है। 

यह भी पढ़ेंः संगकारा ने खोला रहस्य, आईसीसी चेयरमैन पद के लिए गांगुली का क्यों किया समर्थन

यह भी पढ़ें | Sports: भारत दौरे पर नहीं आयेंगे गेल, ये है वजह

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः आईपीएल को लेकर बड़ी खुशखबरी, 19 सितंबर से इस देश में होंगे खेल शुरू, फाइनल आठ नवंबर को

आशीष नेहरा ने कहा है कि- जितना मैं एमएस धोनी को जानता हूं, उसने भारत के लिए अपना आखिरी खेल खुशी से खेला है। एमएस धोनी के पास साबित करने के लिए कुछ नहीं है और हम, मीडिया में, इन सभी बातों पर चर्चा करते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें | Sports: महेंद्र सिंह धोनी को मिली सफलता के पीछे गौतम गंभीर ने इस तेज गेंदबाज का बताया हाथ

यह भी पढ़ेंः आईसीसी की ताजा रैंकिंग में स्टोक्स बने दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर

धोनी पिछले साल हुए आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से अब तक मैदान में नहीं उतरे हैं। इससे उनके संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गयी है। धोनी ने हालांकि इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं है।










संबंधित समाचार