अशोक लेलैंड ने तमिलनाडु में चक्रवात राहत कार्य के लिए तीन करोड़ रुपये दिए
वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड ने शनिवार को कहा कि उसने चक्रवात से हुए नुकसान के बीच राहत कार्यों के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ रुपये का दान दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड ने शनिवार को कहा कि उसने चक्रवात से हुए नुकसान के बीच राहत कार्यों के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ रुपये का दान दिया है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु हाल में आए मिचौंग चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें |
टीवीएस मोटर ने तमिलनाडु में चक्रवात राहत कार्य के लिए तीन करोड़ रुपये दिये
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अशोक लेलैंड ने एक बयान में कहा कि इस योगदान का उद्देश्य चक्रवात के प्रकोप से तमिलनाडु के लोगों को राहत देने के प्रयासों में राज्य सरकार की मदद करना है।
अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक और सीईओ शेनु अग्रवाल ने कहा, ''हम चक्रवाती तूफान और लगातार बारिश के कारण हुई तबाही से बहुत दुखी हैं, जिससे चेन्नई और आसपास के जिलों में कई लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है।''
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने बच्चे की हत्या के दोषी की मौत की सजा उम्रकैद में बदली, जानिये पूरा मामला