Asia Cup 2023: वन डे विश्व कप के लिए भारत की तैयारियों का अहम हिस्सा होगा एशिया कप, जानिये ये बड़े अपडेट
विश्वकप शुरू होने में अब जबकि दो महीने से भी कम समय बचा है तब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि एशिया कप हर चार साल में होने वाली प्रतियोगिता के लिए भारत की तैयारियों का बड़ा हिस्सा होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंबई: विश्वकप शुरू होने में अब जबकि दो महीने से भी कम समय बचा है तब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि एशिया कप हर चार साल में होने वाली प्रतियोगिता के लिए भारत की तैयारियों का बड़ा हिस्सा होगा।
भारत ने 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों का चयन किया है। उसने केएल राहुल के बैकअप के रूप में संजू सैमसन को भी टीम में रखा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साउदी ने यहां पत्रकारों से कहा,‘‘ विश्वकप से पहले आप जितना हो सके साथ में मिलकर खेलना चाहते हो। लेकिन मुझे लगता है कि आप एशिया कप पर ध्यान दे रहे हो। अपनी टीम को एक साथ खेलने का मौका देने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। मेरा मानना है कि एशिया कप भारत की तैयारियों का बड़ा हिस्सा होगा।’’
यह भी पढ़ें |
Sports: भारतीय टीम के 15वें खिलाड़ी बने शमी
साउदी ने माना कि भारतीय बल्लेबाजों ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए उचित रणनीति तैयार की होगी लेकिन साथ ही कहा कि उनके हमवतन ट्रेंट बोल्ट और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा,‘‘ बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को टीम में रखना हमेशा फायदे का सौदा होता है। बल्लेबाज अमूमन ऐसे गेंदबाजों का कम सामना करते हैं। बाएं हाथ के दो तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट बेहतरीन गेंदबाज हैं और बरसों से कई खिलाड़ियों के लिए सरदर्द बने हुए हैं।’’
साउदी ने कहा,‘‘ मुझे नहीं लगता कि यह बड़ा मसला होगा। भारत के पास विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और उन्होंने प्रत्येक गेंदबाज के लिए ठोस रणनीति तैयार कर रखी होगी।’’
यह भी पढ़ें |
IND vs NZ Semi-Final Live: भारत का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि न्यूजीलैंड को उम्मीद है कि केन विलियमसन विश्वकप तक फिट हो जाएंगे।
उन्होंने कहा,‘‘ केन विश्वकप तक फिट होने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। विश्वकप करीब होने तक हम नहीं जानते कि वह उपलब्ध रहेंगे या नहीं। केन के मामले में हमें इंतजार करना होगा।’’