Assam: चार जिलों में छह महीने के लिए बढ़ाया गया अफस्पा, जानिये कहां से हटाया
असम पुलिस ने रविवार को कहा कि राज्य के चार जिलों में सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम (अफस्पा) का छह और महीनों के लिए विस्तार कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुवाहाटी: असम पुलिस ने रविवार को कहा कि राज्य के चार जिलों में सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम (अफस्पा) का छह और महीनों के लिए विस्तार कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुवाहाटी में असम पुलिस दिवस 2023 के मौके पर आयोजित एक समारोह में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हालांकि, चार अन्य जिलों से ‘‘अशांत क्षेत्र’’ का दर्जा हटा लिया गया है, जिसके कारण अफस्पा लगाया जाता है।
यह भी पढ़ें |
असम के सीएम बोले- सशस्त्र बलों की बहादुरी ने दुनिया को दिया कड़ा संदेश
उन्होंने कहा, ‘‘आज से असम के केवल चार जिलों में अफस्पा लागू होगा। ये जिले डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर और चराइदेव हैं।’’
सिंह ने बताया कि जोरहाट, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग और दीमा हसाओ से एक अक्टूबर से अफस्पा हटा लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
असम में गैस टैंकर में रिसाव से आग लगी, 4 मरे
असम सरकार ने इससे पहले इन आठ जिलों में एक अप्रैल से छह और महीनों के लिए अफस्पा का विस्तार किया था।
अफस्पा के तहत सुरक्षाबलों को पूर्व में बिना कोई वारंट दिए अभियान चलाने और किसी को भी गिरफ्तार करने का अधिकार दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें किसी को गोली मारने पर गिरफ्तारी या अभियोग चलाने से छूट मिलती है।