असम बाढ़: ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव खतरे के निशान से ऊपर, जन जीवन भारी संकट में
असम में भारी बारिश और बाढ के चलते ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है, जिससे नया संकट खड़ा हो गया है। पढिये, पूरी खबर..
दिसपुर/नई दिल्ली: असम में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ ने जाहं पूरे राज्य में तबाही मचा रखी हैं, वहीं अब ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर लगातार बढने से जीन जीवन पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। बाढ़ के कारण राज्य के 23 जिले पूरी तरह प्रभावित हैं और अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 9 लाख से अधिक लोग प्रभावित है।
भारी बारिश और बाढ के कारण सोमवार को ब्रह्मपुत्र नदी को पूरे उफान पर देखा गया। गुवाहाटी ने नदीं खतरे के निशान से 20 सेंटी मीटर ऊपर बह रही है। नदी का जलस्तर प्रत्येक घंटे में औसतन 1 से 2 सेंटीमीटर बढ रहा है, जिससे वहां संकट बढने की आशंका जतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति हुई और गंभीर, 5 लाख लोग प्रभावित, जानिये ये बड़े अपडेट
सेंट्रल वॉटर कमिशन के अधिकारी सादिकुल हक ने ब्रह्मपुत्र नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने की पुष्टि करते हुए कहा कि नदी का जलस्तर हर घंटे में बढ रहा है।
गौरतलब है कि राज्य में भारी बारिश के चलते आयी बाढ के कारण धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, उदलगिरी, दर्रांग, नालबारी, बारपेटा, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सालमारा, गोलपारा और कामरूप सहित 23 जिलों में अब तक 9,26,059 लोगों के प्रभावित होने की खबर है। बाढ के कारण अब तक मरने वालों की संख्या कम से कम 16 बताई जा रही है। दर्जनों गांवों का आपसी संपर्क टूट गया है और जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: चारों ओर से बाढ से घिरे सहजनवा बाबू क्षेत्र के गांव, सड़कें डूबीं, घोघी नदी उफान पर, संकट में लोग
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) समेत सभी संबंधित विभागों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जा रही है। प्रभावित लोगों को तत्काल मेडिकल समेत सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।