असम में बाढ़ से भारी तबाही, 16 लोगों की मौत, 9 लाख से ज्‍यादा प्रभावित, कई गांवों का संपर्क टूटा

डीएन ब्यूरो

असम के 23 जिलों में आयी बाढ ने वहां भारी तबाही मचा रखी है। जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। अब तक डेढ दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर हैं जबकि हजारों लोग प्रभावित हैं। पढें, पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


दिसपुर/नई दिल्ली: असम में आयी बाढ़ वहां भारी तबाही मचा रही है। बाढ के कारण राज्य के 23 जिले पूरी तरह प्रभावित हैं। अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 9 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं। दर्जनों गांवों का आपसी संपर्क टूट गया है और जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, राज्य में बाढ़ के कारण धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, उदलगिरी, दर्रांग, नालबारी, बारपेटा, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सालमारा, गोलपारा और कामरूप सहित 23 जिलों में अब तक 9,26,059 लोगों के प्रभावित होने की खबर है। बाढ के कारण अब तक मरने वालों की संख्या कम से कम 16 बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | Assam Flood: असम के नौ जिले बाढ़ की चपेट में, लाखों लोग प्रभावित, जानिये वहां के ताजा हालात

आपदा प्रबंधन टीम और सरकार समेत सभी संबंधित विभागों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत औप बचाव कार्यों में तेजी लाई जा रही है। प्रभावित लोगों को तत्काल मेडिकल समेक सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।  

असम में भारी बाढ की तबाही को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार शाम को असम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्‍होंने रविवार को असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बातचीत की और बाढ़ के हालात की जानकारी ली।
 

यह भी पढ़ें | Assam: असम के धेमाजी जिले की महिलांए हर साल बाढ़ के कारण ऐसा जीवन बिताने को मजबूर










संबंधित समाचार