Assam News: बहुविवाह के खिलाफ एक्शन में हिमंत सरकार, बजट सत्र में लाएगी विधेयक
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सरकार राज्य में बहुविवाह प्रथा को समाप्त करने के लिए विधानसभा के आगामी बजट सत्र में एक विधेयक लाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुवाहाटीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार राज्य में बहुविवाह प्रथा को समाप्त करने के लिए विधानसभा के आगामी बजट सत्र में एक विधेयक लाएगी।
सरमा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधेयक के मसौदा की अभी कानून विभाग द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए हम विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक कानून लाने की तैयारी कर रहे हैं।’’
यह भी पढ़ें |
असम के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, बीटीआर में शामिल किए जाएगे 50 से ज्यादा गांव
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष से हाईकोर्ट से भी झटका, तहखाने में जारी रहेगा पूजा-पाठ
सरमा ने कहा कि उनकी सरकार समान नागरिक संहिता (UCC) पर कानून बनाने को लेकर आशान्वित है जिस पर पांच फरवरी से विधानसभा के चार दिवसीय एक विशेष सत्र के दौरान विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास इसकी पड़ताल करने और उसके अनुरूप आगे बढ़ने का समय है।’’
यह भी पढ़ें |
Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र में आ सकता है इस कानून से जुड़ा संशोधन विधेयक, जानिये पूरा अपडेट
यह भी पढ़ें- चंपई सोरेन ने ली झारखंड के CM पद की शपथ, राजद-कांग्रेस के MLA भी बने मंत्री
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, असम विधानसभा का बजट सत्र पांच फरवरी से शुरू होगा और 28 फरवरी को संपन्न होगा। अगले वित्त वर्ष के लिए बजट 12 फरवरी को पेश किया जाएगा।