Assam Rifles Bharty: असम राइफल्स में निकली भर्ती, ये अभ्यर्थी करें अप्लाई
असम राइफल में नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: असम राइफल्स (AR) ने ग्रुप बी और सी पदों के लिए तकनीकी और ट्रेड्समैन रैली भर्ती 2025 अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए इच्छुक आवेदनक असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट (www.assamrifles.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की तिथि
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती रैली अप्रैल 2025 के तीसरे या चौथे सप्ताह में शुरू होने वाली है।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न ट्रेडों में 215 रिक्तियों को भरना है।
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थियों का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। आवेदकों की आयु न्यूनतम 18-21 वर्ष (पदानुसार), अधिकतम 23-30 वर्ष (पदानुसार) निर्धारित है। असम राइफल्स भर्ती के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। अभ्यर्थियों के पास 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा (प्रासंगिक क्षेत्र) होना चाहिए।
शारीरिक मानक परीक्षण
पीएसटी, पीईटी और लिखित परीक्षा सुखोवी (नागालैंड) केंद्र पर आयोजित की जाएगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
ग्रुप बी पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करन होगा। वहीं ग्रुप सी के लिए सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करने होगा, जबकि एससी/एसटी महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या एसबीआई बैंक काउंटर (आवेदन जमा करते समय भुगतान रसीद अपलोड करें)।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों हेतु अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। सफाई, रेडियो मैकेनिक आरएम, लाइनमैन एनएमएम फील्ड, इंजनीयर इक्विपमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन व्हाकल मैकेनिक, अपहोल्स्टर, व्हीकल मैकेनिक फिटर, प्लंबर के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं।
वहीं ड्रॉट्समैनस ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन ओटीटी, फार्मासिस्ट, एक्स रे असिस्टेंट, वेटरनिटी फील्ड असिस्टेंट के लिए 12वीं पास योग्यता मांगी गई है।
असम रैली की इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।