पर्यटकों के लिये इन तिथियों में बंद रहेगा काजीरंगा सफारी, जानिये गज उत्सव की ये खास बातें
असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में ‘गज उत्सव’ के मद्देनजर जीप और हाथी सफारी छह अप्रैल से दो दिनों के लिए पर्यटकों के लिए बंद रहेगी। ‘गज उत्सव’ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाग लेने की संभावना है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुवाहाटी: असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में ‘गज उत्सव’ के मद्देनजर जीप और हाथी सफारी छह अप्रैल से दो दिनों के लिए पर्यटकों के लिए बंद रहेगी। ‘गज उत्सव’ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाग लेने की संभावना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पूर्वी असम के वन्यजीव प्रभागीय वन अधिकारी रमेश गोगोई ने बुधवार को कहा कि दो दिवसीय ‘गज उत्सव-2023’ छह अप्रैल से शुरू होगा और छह-सात अप्रैल को जीप और हाथी सफारी बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें |
Race To Raisina Hill: राष्ट्रपति पद की एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने विपक्षी दलों से मांगा समर्थन
उन्होंने कहा कि कोहोरा, बागोरी, बुरापहाड़ और अगोराटोली समेत राष्ट्रीय उद्यान के सभी रेंज में सफारी बंद रहेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रपति छह अप्रैल को यहां पहुंचेंगी और दोनों दिन उत्सव में शामिल होंगी। यह पार्क एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध है।