Assembly Election: महाराष्ट्र और झारखण्ड में चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान
महाराष्ट्र और झारखण्ड में विधानसभा चुनाव की घोषणा आज की जा सकती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखण्ड (Maharashtra and Jharkhand) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर हलचल तेज होती दिख रही है। माना जा रहा है कि आज निर्वाचन आयोग (Election Commission) चुनाव की तारीखों (Election Dates) का ऐलान कर सकता है। इससे पहले एकनाथ शिंदे सरकार और हेमंत सोरेन सरकार एक के बाद एक कई ऐसे फैसले ले रही है जिसका असर चुनाव पर पड़ सकता है।
वहीं उत्तर प्रदेश 10 सीटों के उपचुनाव के लिए भी आज चुनाव आयोग ऐलान कर सकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद अब सबकी नजरें महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों पर टिकी हुई हैं।
चुनाव को लेकर एक्शन में राजनीतिक पार्टियां
महाराष्ट्र और झारखण्ड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्शन में नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज महायुति गठबंधन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, तो वहीं चुनावी तैयारियों को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक भी होगी। यह बैठक चुनावी तैयारियों के लिए नियुक्त किए गए निरीक्षकों के साथ होगी।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Politics: 'जब हम साथ बैठेंगे तो फैसला हो जाएगा...', विधानसभा चुनाव पर शरद पवार के बयान पर कांग्रेस का आया रिएक्शन
एकनाथ शिंदे सरकार ने पहले ओबीसी आरक्षण फिर लाडली बहन योजना और अब एक और बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी पांच टोल नाकों पर से हल्के वाहनों का टोल हटा दिया है।
मंईयां सम्मान योजना पर सरकार का बड़ा फैसला
वहीं हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां सम्मान योजना में राशि बढ़ाने की घोषणा की है। इस योजना में महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की राशि मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में 26 नवंबर को और झारखंड में 29 दिसंबर को सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है। हर बार आयोग सरकार के कार्यकाल खत्म होने के 45 दिन पहले आचार संहिता लागू करता है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार के कार्यकाल के लिहाज से देखें तो अब सिर्फ 40 दिन ही शेष बचे हैं। यही कारण है कि चुनाव के ऐलान को लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलें लगाई जाने लगी हैं।
दिवाली, छठ को ध्यान में रखकर होगा तारीखों का ऐलान
बता दें कि चुनाव आयोग कई त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तारीखों का ऐलान करेगा। दिवाली 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है और झारखंड में छठ पूजा मनाई जाती है। इस दौरान महाराष्ट्र में काम करने वाले बिहारी वोटर्स अपने घर चले जाते हैं।
यह भी पढ़ें |
हरियाणा विधानसभा चुनाव की बदलेगी तारीख? EC ने बुलाई बैठक
देव दीपावली भी नवंबर में है। इसलिए चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत में चुनाव शुरू कर सकता है। इससे प्रवासी मतदाताओं को त्योहारों के बाद वापस आने का समय मिल जाएगा।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।