LIVE Assembly Polls Results: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में मतगणना जारी, जानिये हर अपडेट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधान सभा चुनाव के परिणाम आज घोषित किये जाने वाले है। पांच राज्यों में मतगणना शुरू हो रही है। चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिये देखते रहिये डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

केरल के एक केंद्र पर मतगणना
केरल के एक केंद्र पर मतगणना


नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधान सभा चुनाव के परिणाम आज घोषित होने हैं। पांचों राज्यों में आज मतगणना की जा रही है। अबसे थोड़ी देर पहले सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। पांच राज्यों जहां आज चुनाव परिणाम सामने आने हैं, उनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी शामिल है। लेकिन सबकी नजरें 292 सीटों वाली पश्चिम बंगाल पर टिकी हुई है, जहां भाजपा और ममता बनर्जी के बीच सीधी टक्कर है।

मतगणना के साथ ही सभी जगहों से रूझान आने शुरी हो गये हैं, जानिये ताजा अपडेट

पश्चिम बंगाल का ताजा रुझान (कुल सीटें- 292)

292/292 सीटों का रुझान: बंगाल में सभी 292 सीटों का रुझान सामने आ गया है। यहां 200 सीटों पर टीएमसी, 90 सीटों पर भाजपा और 2 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं। कुल मिलाकर टीएमसी फिर एक बंगाल में बड़ी जीत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। 

लॉकेट चटर्जी पीछे: चुचुड़ा सीट पर पांचवे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद लॉकेट चटर्जी 5844 वोटों से पीछे चल रहे हैं

टीएमसी की जीत तय: बंगाल से अब तक प्राप्त रुझानों में टीएमसी जरूरी बहुमत से कई अधिक सीटें मिल चुकी है। टीएमसी लगभग 190 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है, जबकि भाजपा 100 के आसपास ही नजर आ रही है। टीएमसी अब भाजपा से कई आगे निकल चुकी है। ऐसे में टीएमसी की जीत निश्चित मानी जा रही है। हालांकि मतगणना जारी है और अंतिम नतीजे आने बाकी हैं। 

10.40 AM: बंगाल से अब तक प्राप्त रुझानों में टीएमसी को 160 से अधिक सीटें मिल चुकी है। इन रुझानों के आधार पर कहा जाये तो टीएमसी को रुझानों में बहुमत मिल चुका है। बीजेपी को 118 सीटों पर बढ़त मिली है। हालांकि अभी मतगणना जारी है और अंतिम परिणामों के लिये अभी और वक्त लगेगा।

9.30 AM: टीएमसी 110 और बीजेपी को 107 सीटों पर बढ़त, लेफ्ट- 02, अन्य- 02 

बंगाल के नंदीग्राम के शुरूआती रुझानों में कुछ देर तक ममता बनर्जी लीड कर रही थीं लेकिन फिर शुभेंदु अधिकारी ने मतगणना में लीड लेना शुरू किया। इस तरह दोनों में कांटे की टक्कर अभी तक सामने आ रही है।  

8:40 AM: बंगाल से 103 सीटों का रुझान- 54 सीटों पर टीएमसी और 49 पर बीजेपी आगे

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर है। दोनों पार्टियां जीत के दावे कर रही है। बंगाल में नंदीग्राम सबसे महत्वपूर्ण सीट है, जहां शुभेंदु बनर्जी और सीएम ममता बनर्जी के बीच टक्कर है। शुभेंदु बनर्जी पहले ममता के खास सहयोगी रह चुके हैं। अब तक के एग्जिट पोल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में कड़ी टिक्कर की बात सामने आयी है।

असम (कुल सीटें- 126), ताझा रुझान 

भाजपा गठबंधन को जीत: असम में 78 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे है। कांग्रेस गठबंधन 47 सीटों और अन्य 1 सीट पर लीड कर रहा है। यहां रुझानों में भाजपा को जीत मिलती दिख रही है। 

यह भी पढ़ें | Assembly Election Dates 2021: इन तारीखों में होगा पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधान सभा चुनाव का मतदान

11.30 AM: असम में 86 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे है। कांग्रेस गठबंधन 38 सीटों पर लीड कर रहा है। यहां भाजपा को रुझानों में बहुमत मिलता दिख रहा है।

10.40 AM: असम से मिल रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए 68 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि अभी यहां विधान सभा चुनाव के लिये अभी मतगणना जारी है और अंतिम परिणामों के लिये अभी और वक्त लग सकता है।

9.40 AM: BJP+  39 और Congress+ 27 सीट पर आगे

9.25 AM: 12 सीटों पर एनडीए, 5 पर कांग्रेस आगे

8:40 AM: असम में कांग्रेस गठबंधन 3, बीजेपी गठबंधन 5 सीटों पर आगे

असम में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। एग्जिट पोल्स में इस बार यहां भाजपा की सरकार का दावा किया गया। 

केरल (कुल सीटें- 140), ताझा रुझान 

एलडीएफ को रुझानों में जीत: केरल में एलडीएफ 88 सीट पर आगे चल रही है और रुझानों में वह जीत रही है। बीजेपी गठबंधन ने 4 सीटों पर बढ़त बनाई है। यूडीएफ 44 सीटों पर आगे है।

10.40 AM: केरल से प्राप्त रुझानों में एलडीएफ बहुमत से आगे निकल गयी है। यहां एलडीएफ ने 90 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाई है। हालांकि अभी यहां विधान सभा चुनाव के लिये अभी मतगणना जारी है और अंतिम परिणामों के लिये अभी और वक्त लग सकता है। 

10:30 AM: एलडीएफ ने 92 सीटों पर बनाई बढ़त, बीजेपी के ई श्रीधरन ने आगे

9:30 AM: एलडीएफ को 32 सीटों पर लीड, बीजेपी के श्रीधरन ने बनाई बढ़त

8:40 AM: केरल में एलडीएफ को 5 सीटों पर लीड, एक पर यूडीएफ आगे

केरल में एलडीएफ का जलवा है। एलडीएफ इकलौती पार्टी है, जिसके सामने कोई टक्कर के लिये नहीं है। एलडीएफ को कांग्रेस का सहयोग भी है। इस बार यहां भाजपा को शून्य से 2 सीटें मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया था।

यह भी पढ़ें | EXIT Poll: देखिये पांच राज्यों में किसकी बन रही सरकार, बंगाल में भाजपा-टीएमसी में दिलचस्प मुकाबला

तमिलनाडु (कुल सीटें- 234), ताझा रुझान 

रुझानों में डीएमके को जीत: रुझानों में डीएमके गठबंधन 131 सीटों पर बढ़त के साथ जीतती हुई दिख रही है। एआईएडीएमके 99 सीट पर आगे चल रही है। सीटों में थोड़ा-बहुत घटत-बढ़त जारी है लेकिन डीएमके को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है।

9.42 AM: DMK+ 45 सीट और AIADMK+ 22 सीट पर आगे

8:30 AM: डीएमके ने 3 सीटों पर बनाई बढ़त, एक सीट पर एआईएडीएमके आगे

तमिलनाडु में डीएमके+ और एआईएडीएमके के बीच मुकाबला है। इस बार डीएमके गठबंधन की जीत के दावे एग्जिट पोल में दावे किये जा रहे है।

पुडुचेरी (कुल सीटें- 30), ताजा रुझान 

एनडीए आगे: पुडुचेरी में एनडीए को 10 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि 3 सीटों पर यूपीए आगे है।

9.40 AM: NDA 07 सीट और UPA 03 सीट पर आगे

9.25 AM: एनडीए को 6 सीटों पर बढ़त, 02 पर यूपीए आगे

9.15 AM: NDA 06 सीट और UPA 02 सीटों पर आगे

पुडुचेरी में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में है लेकिन कांग्रेस टक्कर देती नहीं दिख रही है।










संबंधित समाचार