Assembly Election Results: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव जीत रही BJP का बड़ा बयान, पढ़ें ये पहली प्रतिक्रिया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी मतगणना के बीच कहा कि देश में एक ही गारंटी चलती है और वह है ‘‘मोदी की गारंटी’’। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल](https://static.dynamitenews.com/images/2023/12/03/assembly-election-results-mathhaya-parathasha-rajasathana-oura-chhatatasagaugdhha-canava-jata-raha-bjp-ka-bugdha-byana-paugdhha-ya-pahal-paratakaraya/656c27576e1be.jpg)
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी मतगणना के बीच कहा कि देश में एक ही गारंटी चलती है और वह है ‘‘मोदी की गारंटी’’।
भाजपा की ओर से यह प्रतिक्रिया मतगणना के शुरुआती रुझानों के बाद आई। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा जबकि तेलंगाना में कांग्रेस आगे है। पांचवें राज्य मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी।
#ElectionResults: राजस्थान में लगातार पिछड़ रही कांग्रेस, रुझानों में बहुमत के आंकड़े से आगे निकली भाजपा।
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 3, 2023
कुल सीटें: 199
BJP: 119
Congress: 64#ResultsOnDynamiteNews#AssemblyElections2023#RajasthanElections2023 pic.twitter.com/DdxJZcaXWz
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी की गारंटी।’’
इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने धोती और कुर्ता पहने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक तस्वीर लगाई जिसमें लिखा है, ‘‘देश में एक ही गारंटी चलती है और वह मोदी की गारंटी’’।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस का भाजपा के संगमा समर्थन पर कटाक्ष, भाजपा की वाशिंग मशीन’ तेजी से चल रही है
#ElectionResults: मध्य प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत, रुझानों में बुरी तरह पिछड़ी कांग्रेस।
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 3, 2023
कुल सीटें: 230
BJP: 159
Congress: 68#ResultsOnDynamiteNews#AssemblyElections2023 pic.twitter.com/61QVoLkTFh
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के संकल्प पत्र और कांग्रेस की गारंटी के बीच मुकाबला था और प्रधानमंत्री मोदी हर चुनावी सभा में मतदाताओं को भाजपा के संकल्प पत्र को ‘‘मोदी की गारंटी’’ के रूप में पेश कर रहे थे।
छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है तथा दक्षिण के राज्य तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस आमने-सामने हैं।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 155 सीट पर बढ़त के साथ लगातार पांचवीं बार सत्ता की ओर बढ़ती दिख रही है जबकि कांग्रेस 73 सीट पर आगे है।
यह भी पढ़ें |
Mizoram Assembly Elections: मिजोरम मतगणना की बदली तारीख, अब होगी चार दिसंबर को
भाजपा राजस्थान में भी सत्तारूढ़ कांग्रेस से काफी आगे है। यहां की जनता पिछले तीन दशक से हर चुनाव में सरकार बदलती रही है। भाजपा 113 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर। राज्य की 199 सीट पर मतदान हुआ था क्योंकि एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था।
रुझानों में कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर दिख रही है जहां वह 40 सीट पर और भाजपा 47 सीट पर आगे है।
राजनीतिक रूप से खुद को मजबूत करने की कोशिशों में कांग्रेस तेलंगाना में हैट्रिक की उम्मीद कर रही के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस से सत्ता छीन सकती है। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 61 सीट पर आगे है जबकि बीआरएस 38 सीट पर आगे है।